मेरठ, जुलाई 1 -- दिल्ली चुंगी के समीप सोमवार सुबह बरसात के चलते सड़क पर हुए जलभराव के कारण एक स्कूली बस का पहिया गड्ढे में फंस गया, जिससे बस पलटने से बच गई। गनीमत रही कि बस में कोई नहीं था। बस चालक राकेश ने बताया कि परतापुर बाईपास स्थित बीआईटी ग्लोबल स्कूल की बस लेकर वह रोजाना की तरह शारदा रोड से बच्चों को लेने जा रहा था। दिल्ली चुंगी पर सड़क पर हुए जलभराव के कारण सड़क पर गड्ढा नजर नहीं आया। जिस कारण बस का पहिया गड्ढे में चला गया। चालक ने स्कूल को सूचना दी, जिसके बाद दूसरी बस को बच्चों को लाने के लिए भेजा गया। जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर बस को गड्ढे से बाहर निकलवाया। पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...