प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- बीरापुर, हिन्दुस्तान संवाद। बच्चों से भरी बस को बचाने के चक्कर में बालू भरा ट्रक पलट गया। घटना के बावजूद भी लोग बाल-बाल बच गए। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। बुधवार सुबह करीब सात बजे फतनपुर थाना के बीरापुर सुजानगंज जौनपुर रोड पर बिच्छूर गांव से होते हुए पट्टी की तरफ एक ट्रक जा रहा था। कबीर आश्रम से करीब 200 मीटर सुजानगंज जौनपुर की तरफ निजी स्कूल की बस जो बच्चों को लेकर दिलीपपुर जा रही थी अचानक सामने आ गई। ट्रक चालक बस को पास देने के चक्कर मे असंतुलित होने के कारण सड़क के किनारे लेकर चला गया। जिसके कारण ट्रक पलट गया। ट्रक चालक उमेश कुमार एवं क्लीनर किसी तरह बाहर निकले। ट्रक पलटते ही चालक बस लेकर निकल गया। सबके सकुशल रहने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...