गौरीगंज, अगस्त 30 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड पर स्थित आहूजा भट्ठा के पास एक अनियंत्रित स्कूली बस ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार मनदीप कुमार निवासी लम्भुआ सुल्तानपुर व बृजेश यादव निवासी कस्बा निहालगढ़ जगदीशपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मनदीप कुमार की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...