उरई, फरवरी 24 -- जालौन। संवाददाता एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति द्वारा औरेखी में स्कूली बच्चों को स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम औरेखी में एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति द्वारा स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम शिवसिंह बाबाजी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव ने कहा कि उनकी टीम का उद्देश्य है कि समाज में ऐसा बदलाव आए कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाए। आज के समय में शिक्षा बहुत महंगी होती जा रही है। मंहगी शिक्षा का परिवारों पर भी आर्थिक रूप से असर पड़ता है। यही कारण है कि एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति अभिभावकों के साथ सहयोग कर रही है। बच्चे किसी सुविधा से वंचित न रहें यही प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों को प...