नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। बाल दिवस के अवसर पर एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) ने एक खास पहल की। इसके तहत स्कूली बच्चों को नमो भारत ट्रेन से रूबरू कराया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने नमो भारत ट्रेनों के संचालन की कमान भी संभाली। यह उनके लिए अनोखा अनुभव रहा। एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने उन्हें नमो भारत के संचालन से संबंधित जानकारियां दीं। बाद में उन बच्चों ने स्टेशन नियंत्रक, टिकट वितरक, सुरक्षा प्रभारी, ट्रेनों में उद्घोषक, स्टेशन रखरखाव सहयोगी, ट्रेन अटेंडेंट इत्यादि भूमिकाएं निभाई। बच्चों में नमो भारत को लेकर कई सवाल भी पूछे। नमो भारत ट्रेनों में अचानक बच्चों की आवाज में उद्घोषणा सुनकर यात्री चौंक गए। उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...