गंगापार, जुलाई 27 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर स्थित वीआर पब्लिक स्कूल में शनिवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर स्कूली बच्चों ने धमाल मचा दिया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर सबका मनमोह लिया। सावन महोत्सव में भगवा वस्त्र से सुसज्जित बच्चों ने भगवान शिव के रूप में नृत्य नाटिका के माध्यम से स्तुति कर माहौल भक्तिमय बना दिया। उक्त समारोह में विद्यालय प्रबंधक डॉ. राजेश्वर प्रसाद,डायरेक्टर रागिनी देवी, सुधीर सरकार सहित विद्यालय के अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...