पूर्णिया, नवम्बर 7 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभागीय निर्देश पर माध्यमिक, मध्य एवं प्राथमिक विद्यालय की छात्र-छात्राओं की ओर गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। जलालगढ़ प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चक ,मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधान मुजाहिद आलम ने बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता रैली में विभिन्न तरह के स्लोगन का प्रयोग भी किया गया। बच्चों की ओर से अपने माता-पिता एवं समाज के लोगों से अपील किया गया कि आप लोग अनिवार्य रूप से आगामी 11 नवंबर को निर्धारित समय पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर संवैधानिक लोकतांत्रिक अधिकार मतदान का उपयोग जरूर करें। रैली में स्कूल के सभी...