मुंगेर, जुलाई 13 -- स्कूली बच्चों ने निकाली कांवर यात्रा मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर, शादीपुर, मुंगेर के वाटिका विभाग के बच्चों के द्वारा कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में, सिर पर पवित्र जल और कांवर उठाए, विद्यालय परिसर से बड़ी दुर्गा महारानी मंदिर, सादीपुर तक हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष करते हुए निकले। मंदिर पहुंचकर बच्चों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं माता पार्वती तथा मां दुर्गा की पूजा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद वर्मा ने कहा कि बाल्यावस्था में भक्ति और अनुशासन के ऐसे आयोजन बच्चों के चरित्र निर्माण और सांस्कृतिक विकास का आधार होते हैं। कार्यक्रम में वाटिका प्रमुख कंचन कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...