अररिया, मई 8 -- फारबिसगंज। देश में मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा जागरूकता और प्रांत के निर्देशों के तहत श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर एवं गंगा सरस्वती शिशु मंदिर फारबिसगंज में बुधवार को मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में बच्चों को आपात स्थिति में सायरन बजने पर छिपने,कान ढकने और खिड़की-दरवाजे बंद रखने जैसी सुरक्षा तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। मॉक ड्रिल अभ्यास को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राम नरेश सिंह, विद्यालय के आचार्य संतोष राय, यशोधर झा, जगन्नाथ झा समेत विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...