मेरठ, मई 8 -- मेरठ। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले के बाद बुधवार को साकेत स्थित अमेरिकन किड्ज स्कूल के बच्चों ने काली पट्टी उतार दी। स्कूल के संचालक और कवि सौरभ जैन सुमन ने बताया कि उनके स्कूल अमेरिकन किड्ज के छोटे-छोटे बच्चों ने पहलगाम हमले के बाद आतंकी हमलों के खिलाफ हाथों में काली पट्टी बांधी थी। प्रण लिया था कि काली पट्टी तब तक नहीं खोलेंगे, जब तक इसका बदला नहीं लिया जाता। बुधवार को जब आतंकियों पर हमला हुआ तो सभी बच्चों ने अपनी काली पट्टियां उतार दी। बुधवार को उत्सव का माहौल रहा। पूरे भारत को बधाई। प्रधानमंत्री का हर भारतवासी की ओर से आभार।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...