अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़ । गुड़िया बाग स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पर आयोजित शिक्षा उदय कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी क्लब अलीगढ़ ने 200 स्कूल बैग्स का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ रोटेरियन साथी रो. धनजीत वाडरा ने कहा कि रोटरी क्लब के इस प्रयास से समाज के उन बच्चों को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन स्कूल कमेटी के प्रबंधक अनिल नवरंग ने किया l इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, सचिव देवेश भल्ला, डॉ भरत वार्ष्णेय, राजीव अग्रवाल रेमंड, विनीत प्रकाश गुप्ता, प्रियकांत उपाध्याय, डॉ. डीके अग्रवाल, आरके शर्मा, अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...