बिजनौर, फरवरी 25 -- छोटे बच्चों को खतरनाक बीमारियों टिटनेस और डिप्थीरिया से होगा बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सक डॉ. स्नेही ने बताया कि ब्लॉक स्योहारा के स्योहारा और सहसपुर कस्बे में बच्चों को डीपीटी, टीडी वैक्सीनेशन अभियान शिक्षा विभाग के साथ मिलकर किया गया। यह बच्चों की सुरक्षा के लिए है। बच्चों को वैक्सीन लगने के बाद उनकी एंट्री यूविन ऐप पर होगी। शासन के निर्देश पर पूरे स्योहारा ब्लॉक में डीपीटी, टीडी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बच्चों को डिप्थीरिया (गलघोंटू), पटोसिस (काली खांसी), टिटनेस (धनुष्टंकार) घातक जैसी बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। इससे बच्चों में होने वाली गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस जैसी जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित किया...