बेगुसराय, नवम्बर 27 -- भगवानपुर। प्रखंड के मध्य विद्यालय मेहदौली, अतरुआ, प्रखंड कॉलोनी, महेशपुर, पालीडीह सहित अन्य विद्यालयों में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर बच्चों को शपथ दिलाई गई। प्रधानाध्यापक ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी साझा की। कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है। देश को इससे पूरी तरह मुक्त करना होगा। उन्होंने अपील की कि यदि कहीं बाल विवाह की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, रईस उद्दीन, संजीव कुमार चौधरी, शिक्षक शानू नुपूर, पूनम कुमारी, श्वेता कुमारी, संगीता कुमारी, अजनीश कुमार, अनिल रजक, सलीम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...