अररिया, सितम्बर 17 -- जोकीहाट, (ए.सं.) प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को कृमि मुक्त अभियान के तहत स्कूली बच्चों को कृमि की दवा खिलाई गई। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़ैल के प्रधानाध्यापक विवेकानंद वर्णवाल ने बताया कि उनके विद्यालय में करीब दो दर्जन बच्चो को कृमि का दवा खिलाया गया। इसके साथ ही नव सृजित प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला महलगांव में पंकज कुमार द्वारा बच्चों को कृमि की दवा खिलाया गया। इसके आलावे मध्य विद्यालय महलगांव, उमवि टेकनी मछैला आदि विद्यालय में भी बच्चों को कमि की दवा खिलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...