गढ़वा, जनवरी 28 -- खरौंधी। गणतंत्र दिवस पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोशलीबार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन उत्साह और देशभक्ति के माहौल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुई। उसके बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने देशभक्ति संगीत की प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे बच्चों ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। वहीं उच्च कक्षा के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं शिक्षकों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मझिगांवा के मुखिया प्रतिनिधि सतीश राम और बीडीसी कृष्णा राम द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे पर खुश...