गिरडीह, जुलाई 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। स्कूली बच्चों को सोमवार को नगर थाना का भ्रमण कराया गया। धरियाडीह स्थित ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं को यह भ्रमण कराया गया। इसका उद्देश्य पुलिस-पब्लिक के रिश्ते को प्रगाढ़ करना एवं बच्चों को पुलिस के कार्य करने के तरीकों की जानकारी देना है। इसी को लेकर यह कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने थाना आनेवाले सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और इसके बाद थाना का भ्रमण कराया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं को एक-एक कर थाना के सीरिस्ता, हाजत, ऑफिस, ओडी ऑफिसर, रिकॉर्ड रूम, बाल सुधार कक्ष के अलावा थाना प्रभारी कक्ष दिखाया गया। इस दौरान बच्चों को बताया गया कि कैसे थाना में आनेवाले लोगों की बात सुनी जाती है। सबसे पहले ओडी में कार्यरत पदाधिकारी के पास कैसे शिकायत ...