चंदौली, नवम्बर 1 -- चंदौली, संवाददाता। नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरुकता अभियान 2 के तहत शनिवार को शिविर पुलिस लाइन सभागार में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसपी आदित्य लांग्हे ने पालीटेक्निक एवं तपोवन विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को तीन नए कानूनों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। वहीं समाज में विधिक चेतना फैलाने के लिए तीनों कानूनों से संबंधित पम्फलेट वितिरत किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने दण्ड से न्याय की ओर स्लोगन के साथ शुरुआत कर छात्र-छात्राओं को नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम) के प्रावधानों की जानकारी दी। साथ साइबर जागरुकता के प्रति जागरूक किया। कहा कि किसी भी अनजान लिंक या अज्ञात नंबर से आ...