धनबाद, सितम्बर 5 -- सिंदरी। बीआईटी सिन्दरी के छात्रों द्वारा संचालित सामाजिक संगठन प्रयास इंडिया ने अपने सेंटर 3 (डोमगढ़) में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान संस्था में पढ़ने वाले बच्चों के बीच बैग, बोतल और ज्योमेट्री बॉक्स का वितरण किया गया। संस्था का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उन्हें आवश्यक शैक्षिक संसाधनों से जोड़ना रहा है। कार्यक्रम में राहुल कुमार सिंह (सीनियर मैनेजर, मैकेनिकल, सेल चासनाला) और बिभाष मिश्रा (डिप्टी मैनेजर, सीएसआर सीडी) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बच्चों को सामग्री मिलने पर उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी। इस अवसर पर संस्था ने सेल चासनाला का आभार व्यक्त किया। जिनके सहयोग से यह शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई जा सकी।कार्यक्रम की सफलता में स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी और बेहतर समन्वय ...