अररिया, दिसम्बर 11 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के तिरस्कुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला, मधुरा में गुरुवार को बच्चों के बीच एफएलएन कीट का वितरण किया गया। जिसमें बच्चों की काफी उपस्थिति देखी गई। एफएलएन कीट में कक्षा 1और कक्षा 2 को एक बैग,ड्राइंग कॉपी, एक पैकेट रेड पेंसिल,एक पैकेट कलर पेंसिल और एक बंडल कॉपी (6 कॉपी ) दिया गया। वहीं कक्षा 3से कक्षा 5 क्लास के बच्चों को भी सिर्फ कलर पेंसिल छोड़ कर सब कुछ दिया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने बताया कि एफएलएन कीट वितरण से शैक्षणिक गति विधि में सुधार होता है, सभी के लिए सामान अवसर प्राप्त होता है, बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना पड़ता है, और उनकी शिक्षा को मजबूत और मजेदार बनाती है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वहीं उपस्थित पंच...