देवघर, दिसम्बर 2 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। मधुपुर थाना क्षेत्र के गड़िया पंचायत अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी 14 वर्षीय छात्र अमित कुमार यादव गत तीन दिनों से लापता है। लापता छात्र के पिता- अरुण कुमार यादव ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस को बताया कि उनका पुत्र अमित शनिवार सुबह करीब 9 बजे साईकिल से घर से निकला था फिर वापस लौटकर नहीं आया। काफी खोजबीन की, सगे-संबंधी और उसके मित्र के यहां खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शिकायत पर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...