धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता विद्यार्थियों को बदलते वैश्विक परिवेश में विभिन्न कॅरियर विकल्पों की जानकारी देने के लिए गुरुवार को कॅरियर गाइडेंस फेयर का आयोजन किया गया। कॅरियर फेयर में जिले के विभिन्न पब्लिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इंटरैक्टिव सत्रों, विशेषज्ञ वार्ताओं और व्यक्तिगत परामर्शों के माध्यम से विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, मानविकी, डिजाइन, लॉ, उद्यमिता समेत अन्य उभरते क्षेत्रों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व डेटा साइंस के विषयों पर उपयोगी मार्गदर्शन मिला। प्राचार्या डॉ सरिता सिन्हा ने कहा कि कॅरियर गाइडेंस फेयर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विकल्पों और अवसरों का द्वार खोलते हैं। यहां उन्हें अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों की पहचान करने, नवीन कॅरियर विकल्पों को समझने तथा अपने भविष्...