हल्द्वानी, जुलाई 5 -- हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने सड़क पार कर रहे स्कूली छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह सीसीयू में है। छात्र की पहचान शीशमहल निवासी दिव्यांश तिवारी के रुप में हुई है। वह पहली कक्षा का निजी स्कूल का छात्र है। मां उसे सुबह स्कूल छोड़ने के लिए आई तो सड़क पार करते वक्त हादसा हो गया। एसओ काठगोदाम पंकज जोशी ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। घटना के बाद बुलेट चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...