पाकुड़, मई 2 -- महेशपुर। प्रखंड प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय के कक्षा 1 से 5 के कुल 65 छात्र-छात्राओं के बीच प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमन तिवारी की उपस्थिति में स्कूल बैग का वितरण किया गया। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका सुष्मिता तिवारी, बेबी कुमारी, शिक्षक संतोष रविदास भी उपस्थित थे। इस संबंध में जानकारी लेने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमन तिवारी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक कुल 95 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। अभी नामांकन चल रहा है। शुक्रवार को कुल 65 छात्र-छात्राएं उपस्थित हैं। आज कक्षा 1 से 5 के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...