बिजनौर, नवम्बर 20 -- नूरपुर। क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी बेटी के साथ नूरपूर में कॉलेज जाते समय एक ग्रामीण युवक द्वारा आये दिन छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर बदनाम कर उठा ले जाने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखाई है। बुधवार को क्षेत्र के एक गांव निवासी अनुसूचित वर्ग के युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है की उसकी 16 वर्षीय पुत्री नूरपुर के एक कॉलेज में प्रतिदिन पढ़ने जाती है। कॉलेज के आसपास एक लड़का जो एक पड़ौस के गांव का है उसकी की बेटी पर गंदे गंदे कमेंट करता है पुत्री के इग्नोर करने पर भी यह लडका अपनी हरकतो से बाज नहीं आया। पता लगने पर ने उक्त लडके की शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य से की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लगभग 20-25 दिन पूर्व अलग अलग नम्बरो से उसके मोबाइल नम्बर पर काल आयी। आरोप है कि कालर ने अपना नाम अंकुल टुल्ली यादव बताते हुये उ...