किशनगंज, अक्टूबर 8 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी व दुर्व्यवहार मामले में मंगलवार को किशनगंज सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार स्कूली छात्रा सोमवार को अपने घर से स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते में एक युवक व उसकी मां ने नाबालिग लड़की का रास्ता रोका और नाबालिग लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने लगी। साथ ही आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को दोबारा इस रास्ते से चलने पर तेजाब छिड़क कर चेहरा खराब करने की धमकी दी। इसके बाद नाबालिग लड़की के पिता न्याय की गुहार लगाने सदर थाना पहुंचे। सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...