पलामू, अगस्त 9 -- मेदिनीनगर। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (केजी स्कूल) की छात्राओं ने राखी प्रदर्शनी का आयोजन किया। स्कूली छात्राओं ने एक से बढ़कर एक राखी बनाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीए इंचार्ज सुतपा राहा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार दुबे ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के बीच अटूट प्रेम का पर्व है। बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लेती है। भाई को जीवन में हर तरह के समस्या से पार कर जाने का आशीर्वाद देती है। मौके पर सुषमा कुमारी, सुनीता प्रसाद, सुप्रिया दुबे,कंचन वाला, प्रिया पांडेय, अमृता सिंह, सोनम भारती,पूजा कुमारी, सुनीता कुमारी, संतोष कुमार, राजदीप कुमार पासवान, रोमा राज आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...