लातेहार, नवम्बर 19 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्कूली क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को जिला खेल स्टेडियम में किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह तथा सचिव अमलेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वहीं श्री सिंह ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने तथा अपने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। उद्घाटन मैच डीएवी तथा शेरशाह 11 के बिच खेला गया। स्कूली लीग प्रतियोगिता में जिला भर के 12 स्कूल तथा क्लब के बिच खेला जाएगा। मौके पर उपाध्यक्ष बिष्णु देव गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, सदस्य शैलेश कुमार, अश्वनी सिंह साकेत शर्मा समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...