मेरठ, जुलाई 16 -- जिला प्रशासन ने कांवड़ यात्रा और शिवरात्रि पर्व को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के मद्देनजर मेरठ जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान 16 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं। सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम डॉ. वीके सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में सभी बेसिक, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा बोर्ड, डिग्री कालेज और तकनीकी संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा यह आदेश सख्ती से लागू रहेगा। यदि अवकाश में कोई विद्यालय खुला पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...