पीलीभीत, अगस्त 2 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला मनिहारन निवासी सोनी पत्नी हिदायतुल्ला ने कोर्ट के आदेश पर थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसने राहुल नाम के युवक से एक स्कूटी 18 हजार पांच सौ रूपये में 30 नवंबर 2023 में खरीदी थी। 100 रूपये के स्टांप पर राहुल से नोटरी कराई गई थी। इसके बाद नाम कराने के लिए सारी प्रक्रिया को पूरी कराकर आरटीओ कार्यालय में ले जाया गया। आरोप है कि स्कूटी ले जाकर राहुल ने धोखाधड़ी करकेे अहमद रफी के नाम कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...