छपरा, जुलाई 25 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पियरा मठ के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी से नौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस गश्त पर निकली हुई थी।इसी बीच उसे मोबाइल पर किसी ने सूचना दी कि दरियापुर दरिहरा पथ से कारोबारी अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।इसी बीच स्कूटी पर सवार होकर आ रहे कारोबारी ने पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख लिया। फिर वह स्कूटी को बीच सड़क पर ही छोड़ कर चंवर की तरफ भाग गया।चंवर में पानी भरा होने के कारण पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। पुलिस ने जब स्कूटी की तलाशी ली तो उसमें छुपा कर रखी गई नौ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस स्कूटी को जब्त कर कारोबारी की पहचान में जुट गई है। सड़क दुर्घटना में दो लोग बुरी तरह ज़ख़्मी, रेफर एकमा। र...