चक्रधरपुर, जून 26 -- सोनुवा।सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क के गोंडासाई व पोड़ाहाट गांव के बीच बांझीकुसुम के पास स्कूटी से गिरकर तीन युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये। जिनको सोनुवा पुलिस ने ईलाज के सीएचसी अस्पताल सोनुवा में भर्ती कराया। ईलाज के बाद तीनों घायलों की स्थिति गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को सोनुवा थाना क्षेत्र मदांगजाहिर गाव के तीन युवक सुरेश बोदरा, बीजु गोप व राजु लोहार पनसुआँ गांव से अपने गांव मदांगजाहिर लौट रहे थे। बांझीकुसुम के पास बने स्पीड ब्रेकर में अनियंत्रित होकर गिर गये। तीनों को माथे व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...