रिषिकेष, मई 12 -- हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर श्यामपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी से अंग्रेजी शराब के 268 पव्वे बरामद किए। श्यामपुर चौकी प्रभारी योगेश चंद्र खुमरियाल ने बताया कि मामला रविवार रात का है। श्यामपुर में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्कूटी सवार दो लोगों पर शक हुआ, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशार किया, जिसपर युवक सड़क पर ही स्कूटी छोड़कर फरार हो गए। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। स्कूटी को सीज कर दिया गया है। स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...