संभल, अप्रैल 15 -- चन्दौसी। कोतवाली के आवास विकास चौराहे पर सोमवार की शाम एक बारात की बैन से स्कूटी सवार टकरा गया। इसके बाद वैन चालक ने स्कूटी सवार की पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई। सोमवार की देर शाम बारात की एक वैन आवास की ओर से बहजोई रोड की ओर जा रही थी। इसी दौरान आवास विकास चौराहे पर एक स्कूटी सवार युवक वैन से टकरा गया। युवक के गलती मान लेने के बाद भी चालक ने नीचे उतरकर मारपीट शुरू कर दी। इससे वहां हंगामा शुरू हो गया। वैन चालक किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था। इस दौरान जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चालक की पुलिस से भी कहासुनी होने लगी। पुलिस ने वैन में महिला देख व बारात में जाने की बात सुनकर वैन चालक को जाने दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...