हरिद्वार, सितम्बर 16 -- श्यामपुर। पीठ बाजार श्यामपुर क्षेत्र में स्कूटी सवार तीन युवकों पर गांव के दबंगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने स्कूटी को गंडासे से तोड़ डाला और विरोध करने पर युवक के सिर पर गंडासे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कांगड़ी निवासी निखिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 सितंबर को वह अपने दोस्त विकास और मोहित के साथ स्कूटी से श्यामपुर आ रहा था। करीब शाम चार बजे जब वे पीठ बाजार पहुंचे तो वहां श्यामपुर निवासी रोहन, परवेज, राजकुमार कटारिया, नितिन, प्रिंश, नीरज और राजकुमार सहित अन्य पांच से छह युवकों ने उनकी स्कूटी रोक ली। निखिल का आरोप है कि उक्त सभी ने मिलकर उनसे गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और गंडासे से हमला कर दिया। इस दौरान स्कूटी को भी तोड़ डाला गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने...