पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना क्षेत्र के भौरापुल के समीप एनएच 31 पर स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। लोगों ने स्कूटी सवार महिला को सड़क किनारे गिरा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस महिला को बायसी पीएचसी ले गयी जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान 34 वर्षीय मेहर नाज के रूप में हुई। वही डगरूआ थाना क्षेत्र के कन्हरिया के समीप मीनापुर कढवाबाड़ी निवासी सनोवर आलम की पत्नी थी जो बायसी से अपने घर जा रही थी। थानाध्यक्ष शिवकुमार पासवान ने बताया कि परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया है। पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...