भदोही, मई 10 -- ज्ञानपुर। क्षेत्र के लखनों गांव स्थित ब्रेकर पर शुक्रवार की रात एक स्कूटी सवार महिला और बच्चा गिरकर घायल हो गया। घायल का इलाज महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में हुआ। दुर्गागंज निवासी महिला दो बेटों संग स्कूटी से ज्ञानपुर की तरफ आ रही थी। इस बीच उक्त स्थान पर सामने आए कुत्ते से बचने के प्रयास में तीनों गिरकर घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में करया गया। स्थानीय लोगों की माने तो ग्रामीण अंचलों में घूम रहे आवारा कुत्ते आए दिन हादसे का कारण बन रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...