हरिद्वार, सितम्बर 15 -- सिडकुल क्षेत्र में स्कूटी से बच्चों को स्कूल से घर ला रहे युवक पर हमला करने और सोने की चेन लूटने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। चौहान मोहल्ला रावली महदूद निवासी दीपक रस्तोगी ने अदालत को बताया कि 12 मार्च की दोपहर वह बच्चों को लेकर घर लौट रहे थे। भारत चिकन सेंटर के पास अचानक एक लड़का सामने आ गया। स्कूटी रोकते ही बच्चे गिर पड़े। दीपक ने लड़के को डांटा तो वह फोन पर साथियों को बुलाने लगा। कुछ ही देर में पांच युवक धारदार हथियार लेकर पहुंचे और गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया। एक युवक ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली। शोर सुनकर राहगीरों ने बीचबचाव किया और किसी तरह दीपक को वहां से निकाला। दीपक ने कुलदीप, प्रिन्स और रिटठा निवासी रावली महदूद को पहचान लिया, जबकि दो अन्य भी शामिल हैं। थाना प्...