चम्पावत, जून 23 -- लोहाघाट। तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया। घायल को लोगों ने उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार सोमवार को फोर्ती निवासी जोगा राम (45) कोलीढेक के पास सड़क पार कर रहा थे। इसी दौरान तेज गति से आए स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। लोगों ने बताया कि टक्कर मारने के बाद घायल की मदद करने बजाय स्कूटी सवार फरार हो गया। डॉ. दीक्षा पंगरिया ने बताया कि घायल खतरे से बाहर हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि अभीतक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...