गाज़ियाबाद, जून 20 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार एक दंपति से दो बाइक सवार बदमाश मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगाया हुआ था। पीड़ित ने थाना साहिबाबाद में शिकायत दर्ज कराई है। शालीमार गार्डन निवासी नितिन शर्मा ने बताया कि बीती चार जून की रात करीब 10 बजे वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर शालीमार गार्डन से राजेंद्र नगर सेक्टर-2 जा रहे थे। इसी दौरान राजेंद्र नगर ब्लॉक बी में पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाश उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। नितिन शर्मा ने बताया कि बदमाशों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी और तेज रफ्तार होने के कारण वे मौके से भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर क...