रुडकी, अप्रैल 14 -- झबरेड़ा में सोमवार को कार की चपेट में आकर तीन युवती घायल हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्राम फरीदपुर निवासी आयुषी, तापसी तथा मधु स्कूटी से लखनोता होते हुए देवबंद जा रही थी। इस दौरान गोकुलपुर के पास एक कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनों युवती सड़क पर गिरकर घायल हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तथा उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन घायलों को उपचार के लिए रुड़की डॉक्टर के यहां ले गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...