बाराबंकी, नवम्बर 12 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर बुधवार की दोपहर एक कॉलेज के समीप ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए। थाना लोनीकटरा के खैरा बीरू गांव निवासी अतुल मिश्रा (25) अपनी भाभी नीलिमा मिश्रा (34) एवं भतीजी परी (5) को स्कूटी से लेकर हैदरगढ़ आ रहे थे। कॉलेज के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना के बाद स्कूटी सवार तीनों घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में ले जाया गया। घायल अतुल व उनकी भतीजी परी को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...