नोएडा, मई 31 -- नोएडा। पूर्वी दिल्ली के गांव दल्लूपुरा निवासी परमाल सिंह ने पुलिस को बताया कि 12 मई की शाम सात बजे वह गाड़ी से अपने घर जा रहे थे। सेक्टर-11/12 चौराहे पर एक अन्य कार ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी। स्कूटी पर सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी कार चालक ने भागने की कोशिश में उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। उन्होंने आरोपी की कार का नंबर नोट कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...