बागेश्वर, अप्रैल 22 -- गढ़खेत रेंज में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। सोमवार की रात शादी कार्यक्रम से स्कूटी से लौट रहे एक दंपति समेत तीन लोगों पर गुलदार ने हमला कर दिया। स्कूटी पर गुलदार के नाखून से खरोंच आई है। इस हमले से स्कूटी असंतुलित हो गई और तीनों गिर गए, लेकिन हादसे के बाद गुलदार भाग गया। इसके बाद दशहत में आए लोगों ने स्कूटी भगाकर जान बचाई। एक किमी चलने के बाद उन्हें तीन गुलदार एक साथ दिखे। रियूनी लखमार के पूर्व ग्राम प्रधान कैलाश आगरी ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पौने सात बजे वह गागरीगोल से एक शादी समारोह से स्कूटी से अपने गांव लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी मोतिमा देवी भी थी। रास्ते में हिमांशु परिहार ने उनसे लिफ्ट मांगी। तीनों अपने घर की तरफ जा रहे थे, लेकिन घर पहुचंने से पहले उनपर एक गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के ह...