लखीसराय, नवम्बर 29 -- लखीसराय। सदर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के निकट पईन के गंदा पानी में शुक्रवार को स्कूटी समेत युवक के गिरने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक के बाद स्कूटी को रस्सी बांधकर बाहर निकल गया। युवक ने बताया कि अचानक सामने से आ रहे अनियंत्रित गाड़ी से बचने के लिए सड़क किनारे होने के दौरान फिसल कर स्कूटी सहित पानी में गिर गया था। युवक को मामूली रूप से चोट भी आया। स्थानीय लोगों के सहयोग से स्कूटी बाहर निकालने के बाद धन्यवाद देकर वापस चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...