बागेश्वर, जून 15 -- बागेश्वर। गिरेछीना मोटर मार्ग पर एक स्कूटी तथा कार में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी में पीछे से बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। रविवार को गिरेछीना मोटर मार्ग पर एक स्कूटी तथा कार आपस में टकरा गए। जिसमें स्कूटी के पीछे बैठे 59 वर्षीय जगत सिंह परिहार पुत्र मंगल सिंह परिहार गंभीर घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोग अस्पताल में लाए। इमरजेंसी में नियुक्त डा. नसीम ने बताया के घायल के दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...