गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन के मोरटी गांव में एक व्यक्ति ने साथियों के साथ मिलकर युवक पर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। नंदग्राम पुलिस का कहना है कि युवक के चाचा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। राजनगर एक्सटेंशन के मोरटी गांव में रहने वाले कपिल त्यागी का कहना है कि 16 अगस्त की रात करीब पौने नौ बजे उनका भतीजा मनीष त्यागी स्कूटी से जा रहा था। घर के पास ही सिहानी गांव निवासी गजराज और उसके अज्ञात साथियों ने उनके भतीजे को रोक लिया और बिना वजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने भतीजे को बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। शोर-शराबा होने पर लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। कपिल त्यागी का कहना है कि उनके भतीजे मन...