देहरादून, नवम्बर 25 -- मसूरी झड़ी पानी मार्ग पर होटल व्हाइट हाउस के पास एक स्कूटी रपट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को सिविल अस्पताल में उपचार दिलाया गया। घटना के समय स्कूटी में तीन लोग सवार थे जिनमें से एक को मामूली चोट व एक गंभीर रूप से घायल हो गया l मंगलवार को सिटी कंट्रोल के माध्यम से कोतवाली मसूरी को सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कूटी सड़क पर फिसल गई है, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। सूचना पर तत्काल चौकी बार्लोगंज से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। विवेक निवासी लण्ढौर मसूरी को गंभीर चोटें लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...