टिहरी, मई 24 -- थाना छाम क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 34 पर नगुण गाड के पास एक स्कूटी रपटने से 22 वर्षीय स्कूटी सवार सौरभ पुत्र दिगम्बर निवासी ग्राम कांसी थाना चिन्यालीसौड़ जनपद उत्तरकाशी लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से गंभीर घायल हो गया। स्कूटी सवार चिन्यालीसौड़ से अपने गांव कांसी जा रहा था। तभी मठियाली पुलिस चौकी से पहले नगुण गाड के पास स्कूटी सड़क से रपट गई और सौरभ गहरी खाई में गिर गया। घटना घटते ही मठियाली चौकी में तैनात पुलिस व होमगार्ड जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ खाई में उतर कर रेस्क्यू अभियान प्रारम्भ किया। सूचना पर थानाध्यक्ष छाम सुखपाल मान फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे व खाई में उतर कर घायल युवक को नगुण गाड से पैदल चलकर नगुण गदेरे को पार कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। पुलिस ने घायल को अपने वाहन से सीएचसी चिन्याली...