नैनीताल, अगस्त 18 -- नैनीताल। भवाली रोड स्थित पाइंस के समीप सोमवार को स्कूटी रपटने से एक पर्यटक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी संदीप पटेल कैंची धाम दर्शन कर नैनीताल लौट रहे थे। इस दौरान पाइंस के पास उनकी स्कूटी रपटने से वह घायल हो गए। जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...