नैनीताल, नवम्बर 22 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में शनिवार को स्कूटी रपटने से एक पर्यटक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु निवासी श्रीधरण अपने साथियों के साथ नैनीताल घूमने आए थे। यहां आने के बाद सभी ने किराए पर स्कूटी ली और दर्शनीय स्थलों की ओर निकल पड़े। इसी दौरान श्रीधरण की स्कूटी रपट गई और वह घायल हो गए। जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल प्रभारी पीएमएस डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल ने बताया कि घायल पर्यटक का उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...